रायपुर: नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के हेलीकाप्टर को अगुस्ता मामले से जोड़ने पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने पलटवार करते हुए कहा कि मार्केट सर्वेक्षण और गहन खोज-बिन के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने अध्यक्ष अजीत जोगी के उपयोग हेतु जो सबसे किफ़ायती क़ीमत पर सबसे सुरक्षित हेलिकोपटर उपलब्ध था, उसे किराये पर लिया।
जोगी ने कहा कि हेलिकॉप्टर अभी उड़ा नहीं है लेकिन अभी से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है। यही कारण है कि वे अनर्गल बयानबाज़ी करने पर आतुर हैं। अगर उनके बिना सिर-पैर के बयान को गम्भीरता से लेंगे, तो इसका यह भी निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि क्योंकि डॉक्टर रमन सिंह और श्री अजीत जोगी बबूल के टूथपेस्ट से दाँत घिसते हैं, इसलिए दोनों के बीच साँठ-गाँठ है।
जहाँ तक ओ॰एस॰एस॰ कम्पनी की बात है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने उस से हेलिकॉप्टर किराए पर लिया है; इसका “अनुबंध” सार्वजनिक है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का स्पष्ट रूप से मानना है कि अगर इस कम्पनी या अन्य किसी कम्पनी ने कोई भी ग़लत काम किया है तो उसकी जाँच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही भी होनी चाहिए। ओ॰एस॰एस॰ से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का अनुबंध पूर्णत: व्यवसायिक है।
अमित जोगी ने आगे कहा कि ऐसे में जिन लोगों ने विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष होने के नाते अगस्ता मामले से जुड़े सभी लोगों को “क्लीन चिट” दे दी है, उन्हें तो कम से कम अपना मुँह बंद रखना चाहिए और अगर इतनी बदहज़मी हो ही रही है, तो हाजमोला का सेवन करना चाहिए।