शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप किसी जरुरी काम के लिए गुरुवार को सरकारी दफ्तर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आप के लिए ही है। प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर कल बंद रहेंगे। प्रदेश के तकरीबन 7 लाख कर्मचारी-अधिकारी कल सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिससे सभी विभागों में कामकाज कल ठप्प पड़ जाएंगे।

प्रदेश में पिछले 18 दिनों से चरणबद्ध आंदोलन जारी है। सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें वेतन वृद्धि, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, पदोन्नति और अनुकंपा नियुक्ति है।

आंदोलनकारियों ने ऐलान कर दिया है कि सरकार ने अगर उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो वे कल के बाद प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः MP में सरकारी आवास योजनाओं के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य, दोनों डोज के बाद ही भर सकेंगे फार्म