कानपुर. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) पहुंचे. वे यहां 75 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की पढ़ाई के लिए कार्यकर्ताओं को किट का वितरण किया.

इस किट में खिलौने है, जिससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ेंगे. साथ ही उन सात संस्थानों के प्रबंधन को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सहयोग दिया है. इससे पहले एचबीटीयू में राज्यपाल ने शैक्षिक एवं वित्तीय कार्ययाेजनाओं की समीक्षा की है. कार्यक्रम में कैबनेट मंत्री सतीश महाना और मंत्री नीलिमा कटियार भी उपस्थित रहे. इस दौरान अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया.