भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार बारिश के चलते शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ गया है. बावजूद इसके महमरा एनीकट के आस-पास सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अमला गंभीर नहीं है. नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद से यह क्षेत्र लोगों के लिए सैर-सपाटे का ठिकाना बन गया है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. खतरों के बीच लोगों के सिर पर सेल्फी का जुनून सवार है.
खास बात यह है कि लोग जान जोखिम में डालकर नदी के उस हिस्से तक पहुंच रहे हैं, जहां जल स्तर बढ़ा हुआ है. बुधवार को भी ऐसा नजारा देखने को मिला. यहां कई लोगों की जान सिर्फ इसी लापरवाही से गई है. बावजूद इसे रोकने पुलिस प्रशासन की पहल नहीं दिख रही है. बिना मास्क पहने लोग नदी में पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है. कोई देखने वाला नहीं और कोई टोकने वाला नहीं है.
शिवनाथ नदी में हर साल डूबने से लोगों की जान जा रही है. पिछले 8 साल में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 4 लाख रुपए से फेंसिंग कराया गया था. एनीकट देखने रोजाना 100 से अधिक लोग आ रहे हैं. पिछले 7 दिन की बारिश से जलस्तर बढ़ा हुआ है. शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में लोग पहुंच रहे हैं. जबकि एनीकट के ऊपर में पानी बह रहा है. खतरे के बावजूद यहां तक लोग सेल्फी लेने और घूमने पहुंच रहे हैं.
दुर्ग सिटी एडिशन एसपी संजय ध्रुव का कहना है कि एनडीआरएफ और पुलिस की टीम को नदी में तैनात किया जाएगा. जिससे किसी भी तरह का अनहोनी न हो. कोई घटना न हो. उन्होंने ये भी कहा कि जिन जगहों पर पहले घटनाएं हो चुकी है, वहां भी टीम को तैनात किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक