लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 112 की कार्य क्षमता बढ़ाई जाएगी. डीजीपी मुकुल ने पुलिस की आपात सेवा 112 के मुख्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान 112 ने आमजन को राहत पहुंचाई. 112 की कार्य क्षमता बढ़ने से आपात स्थितियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम समय में मदद पहुंच सकेगी.
डीजीपी मुकुल गोयल ने बुधवार को गोमती नगर विस्तार स्थित प्रदेश पुलिस की आपात सेवा-112 के मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 112 की कार्यक्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि आपात स्थितियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम से कम समय में मदद पहुंचाई जा सकेगी.
इस दौरान डीजीपी के समक्ष एडीजी-112 अशोक कुमार सिंह द्वारा द्वारा यूपी-112 की कार्य प्रणाली और तकनीकी दक्षता आदि के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान किस प्रकार 112 ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सहयोग देने के साथ-साथ आमजन को राहत भी पहुंचाई.