रायपुर। राजधानी में बनाने को लेकर लगातार मीटिंग जारी है. दुकानदारों को मालिकाना हक देने को लेकर चर्चाएं जारी है. महापौर एजाज ढेबर ने एक बार फिर फिर व्यापारियों से चर्चा की. साथ ही गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने और दुकानदारों को मालिकाना हक देने की जानकारी दी. मेयर ने व्यापारियों से सुझाव भी मांगा है.
महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में विगत 27 जुलाई 2021 को गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने और वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने का प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किए जाने की जानकारी दी. गोलबाजार में योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों से व्यापारियों को अवगत कराया. साथ ही रूपरेखा को लेकर चर्चा करते हुए उनसे सुझाव भी मांगा गया है.
एजाज ढेबर ने नक्सा मांगा है. जितने भी नक्सा सामने आएंगे, उसमें जो अच्छा होगा. उसे कलेक्टर के द्वारा फाइलन किया जाएगा. ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों और रायपुर नगर पालिक निगम की ओर से राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक गोलबाजार को मूल स्वरूप बनाए रखकर सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में शीघ्र विकसित करने को कहा है. पुराने दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देकर दुकान के किरायदार से सीधे दुकान का मालिक बनाने का जनहितकारी निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि योजना क्रियान्वयन राजधानी शहर में जनहितार्थ सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएगी.
वहीं बैठक में मौजूद गोलबाजार के व्यापारियों ने गोलबाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने, दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने लिए आभारा जताया है. व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को सराहना की. व्यापारियों ने कहा कि निगम का फैसला व्यापारियों के हित के साथ निगम के हित में भी है. अब हम अपने दुकान के मालिक होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक