रायपुर.राज्य शासन ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान प्रदान करते हुए क्रमोन्नति दी है.साथ ही इन अधिकारियों के लिये नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये हैं.क्रमोन्नत हुए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है.
1.चंद्रशेखर परगनिहा,जो बीजापुर के संयुक्त कलेक्टर थे,उन्हें बीजापुर में ही अपर कलेक्टर की पदस्थापना दी गई है.
2.पशुपति प्रधान,सुयंक्त कलेक्टर,दुर्ग को संयुक्त आयुक्त,भू-अभिलेख,रायपुर के पद पर पदस्थापना दी गई है.
3.राजेश नशीने,संयुक्त कलेक्टर,बालोद को मुंगेली के अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.
4.विजय कुमार कुजुर,संयुक्त कलेक्टर,जशपुर को बलरामपुर-रामानुजगंज के अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.
5.सुरेश कुमार अग्रवाल,कन्ट्रोलर,हाउस होल्ड,राजभवन को उसी पद पर यथावत रखा गया है
6.खगेन्द्र कुमार बेहार,क्षेत्रीय उपायुक्त,भू-अभिलेख,रायपुर को गरियाबंद के अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.
7.ईश्वर लाल ठाकुर,संयुक्त कलेक्टर,रायगढ़ को अपर कलेक्टर जशपुर बनाया गया है.
8.चंद्रकांता ध्रुव,संयुक्त कलेक्टर,रायपुर को अपर कलेक्टर सरगुजा बनाया गया है.
9.एस एन मोटवानी,अपर सचिव,स्वास्थ्य विभाग को दुर्ग का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
10.खगेश्वर सिंह मंडावी,संयुक्त कलेक्टर,बेमेतरा को अपर कलेक्टर बेमेतरा की जिम्मेदारी दी गई है.
11.सियाराम कुर्रे,संयुक्त कलेक्टर,बस्तर को अपर कलेक्टर कोंडागांव बनाया गया है.
12.कामता प्रसाद साय,संयुक्त कलेक्टर,सूरजपुर को अपर कलेक्टर,सूरजपुर बनाया गया है.
13.संजय कुमार दीवान,संयुक्त कलेक्टर,रायपुर को रायगढ़ का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
14.अनिल बाजपेयी,संयुुक्त कलेक्टर,राजनांदगांव को अपर कलेक्टर,राजनांदगांव बनाया गया है.
15.अनिल शर्मा,अवर सचिव,पंचायत विभाग को उप सचिव,पंचायत विभाग बनाया गया है.
16.नोहर राम साहू,अवर सचिव,राजस्व को उप सचिव,राजस्व बनाया गया है.
17.एस.पी.उपाध्याय,संयुक्त कलेक्टर,कोरिया को अपर कलेक्टर,बिलासपुर बनाया गया है.
18.जीवन सिंह राजपूत,अवर सचिव,जीएडी को उप सचिव,जीएडी बनाया गया है.
19.द्रोपदी जैसवानी,अवर सचिव,सूचना आयोग को अपर कलेक्टर,दुर्ग बनाया गया है.
20.रेणुका श्रीवास्तव,संयुक्त कलेक्टर,राजनांदगांव को रायपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
21.आशुतोष पांडेय को मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के विशेष सहायक पद पर यथावत रखा गया है.
22.रीता यादव,संयुक्त कलेक्टर,कोरिया को अपर कलेक्टर कोरिया बनाया गया है.
23.लोकेश कुमार,सीईओ,जिला पंचायत मुंगेली को यथावत रखा गया है.
24.आरती वासनिक को अपर परीक्षा नियंत्रक,पीएससी के पद पर यथावत रखा गया है.
25.लीना कोसम,संयुक्त कलेक्टर,धमतरी को अपर कलेक्टर,धमतरी बनाया गया है.
26.अजय अग्रवाल,रजिस्ट्रार,भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रायपुर में यथावत रखा गया है.