शब्बीर अहमद, भोपाल। महापुरुषों के नाम से स्थापित विश्वविद्यालयों को अब उनकी जयंती पर वार्षिक उत्सव का आयोजन करना होगा। राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल ने इसे लेकर सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को आदेश जारी किए हैं।

इसके साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में छात्रों के फीस संबंधी प्रकरणों के निराकरण किए जाने का आदेश दिया है। आपको बता दें प्रदेश में कुल 17 विश्वविद्यालय हैं। जिनमें 12 से 13 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो नेताओं और महापुरुषों के नाम पर स्थापित किए गए हैं। राज्यपाल के आदेश के बाद अब इनकी जयंती पर विश्वविद्यालयों को वार्षिक उत्सव करना होगा और उनके जीवन महत्व पर प्रकाश डालना होगा।

इसे भी पढ़ें ः सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अफसरों पर लगेगा प्रतिदिन जुर्माना, इतनी राशि पड़ेगी चुकानी