चंड़ीगढ़। कोरोना का असर कम होता देख पंजाब सरकार ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. वहीं सरकार ने राज्य में लागू कोविड-19 प्रतिबंधों को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया है. स्कूल के ऑफलाइन संचालक के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. यही नहीं स्कूलों में बच्चे अपने अभिभावकों की मर्जी से ही आएंगे और ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प बना रहेगा.
बता दें कि सरकार ने इसके पहले 26 जुलाई से 10 से 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. स्कूल में प्रवेश होते ही प्रत्येक बच्चे का बुखार चेक करने के अलावा हाथ सैनिटाइज किए गए. क्लास में बच्चों को बैठाते समय सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया. हालांकि, कोरोना के भय के चलते बच्चों की संख्या अभी भी स्कूल में कम है.