शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार और युवाओं के चपेट में आने को लेकर चिंता जाहिर की है। ट्वीट कर उन्होंने बढ़ रहे अपराध के लिए भी नशे के अवैध कारोबार को ही जिम्मेदार ठहराया है। कमलनाथ ने इसे लेकर सूबे की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश में शराब माफिया के साथ- साथ ड्रग माफिया का जाल भी पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। युवा बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे है , कई परिवार इससे बर्बाद हो रहे है , बढ़ते अपराध के पीछे भी नशे का यह अवैध कारोबार ही ज़िम्मेदार है। प्रदेश के बड़े शहरों में होटलों , पबों , चौराहों- चौराहों पर इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है ? पता नही इस ड्रग माफिया के लिये गड्डा खुदने की घोषणा कब होगी ?”
प्रदेश में शराब माफिया के साथ- साथ ड्रग माफिया का जाल भी पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है।
युवा बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे है , कई परिवार इससे बर्बाद हो रहे है , बढ़ते अपराध के पीछे भी नशे का यह अवैध कारोबार ही ज़िम्मेदार है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021
आपको बता दें मंदसौर, इंदौर और खंडवा में नकली और जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक