आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच भारी बारिश के चलते रीवा जिले में एक कच्चे गिरने से परिवार के आधा दर्जन लोग मलबे में दब गए. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ें ः चटनी ने ली महिला की जान, पति को स्वाद न पसंद आने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट
दरअसल, घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के बहेरा घुचियारी गांव की है. जहां तेज बारिश के चलते मनोज पांडे का मकान रात में मलबे में तब्दील हो गया. घर गिरने से पांच लोग मलबे में दब गए. इनमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें 27 साल के मनोज पांडेय, 71 साल की केमला देवी, 8 साल की काजल पांडेय और 4 साल की अनन्या पांडेय की मौत की पुष्टि हुई. वहीं 6 साल की आंचल पांडेय अभी घायल है, जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें ः फ्रेंडशिप डे पर कमलनाथ ने शिवराज को दी बधाई और जताई चिंता, कहा- पता नहीं कब तक आप कुर्सी सुरक्षित रख पाएंगे
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने मलबे से 35 साल के मनोज पांडेय और उनकी मां समेत पांच लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि गांव जाने का रास्ता न होने के कारण हादसा स्थल पहुंचने में परेशानी हुई. हालांकि अबतक चार शवों को बाहर निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें ः MP में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो शहरों से 18 लाख की शराब बरामद
रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर बेहद दुखद है।
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जावे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021
हादसे के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर बेहद दुखद है. पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ. मै सरकार से माँग करता हूँ कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जावे.”
इसे भी पढ़ें ः Exclusive: इंदौर शराब कांड मामले में बार संचालकों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब से हुई थी 5 की मौत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक