रायपुर। तेरापंथ महिला मंडल ने विदाई और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सरिता सेठिया को अध्यक्ष पद के लिए मनोनयन किया गया. मुनि दीप मुनि के मंगल पाठ से चुनाव अधिकारी इंदू लोढ़ा ने अध्यक्ष के नाम की घोषणा की.
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सरिता बरलोटा ने वर्तमान अध्यक्ष सरिता सेठिया को शपथ दिलाई, फिर सचिव के रूप में नेहा जैन और समस्त कार्यकारिणी, पदाधिकारी के टीम की घोषणा और अध्यक्ष ने शपथ कराई दिलाई.
कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ. कार्यक्रम में आय-व्यय की ललिता धारीवाल ने जानकारी दी. कन्या मंडल की बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रतिभा पोकरना और रचना ने कराई. नई कन्या मंडल संयोजिका पूर्वी डागा को चुना गया. पूर्व सभी कार्यकारिणी बहनों को स्लैश पहनाया गया. साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया. वर्षा भंसाली ने आभार दिया. शीतल बोथरा और मधुर बच्छावत ने सफल संचालन किया.