कानपुर. जिस मां-बाप ने बेटे को पाल-पोस कर बड़ा किया, उसी संतान ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्गों को घर से बाहर निकालने वाले बेटे-बहू को सबक सिखाया. इस कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
मामला चकेरी में एक बुजुर्ग दंपती से जुड़ा है. जहां उन्हें घर से बाहर निकालने वाले बेटे-बहू को पुलिस कमिश्नर ने सबक सिखाया. आरोप है कि बेटे और बहू ने अपने बूढ़े मां-बाप को विवाद के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया था. थाने और चौकी में चक्कर लगाकर परेशान हुए दंपती ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. जिसके बाद वह खुद बुजुर्ग दंपती को लेकर उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने बुजुर्ग दंपति को उनके घर पहुंचाया और मारपीट करने के आरोप के चलते उन्होंने बेटे और बहू को गिरफ्तार कराकर शांतिभंग की कार्रवाई कराई. इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग दंपती की सुरक्षा के लिए उनके घर पर फोर्स भी तैनात की है.
इसे भी पढ़ें – झाड़-फूंक करवाने गई महिला को तांत्रिक ने कमरे में बंद कर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बुजुर्ग दंपती को पीटकर घर से निकालने के बाद बेटे और बहू ने उनका सामान समेट कर कमरों में अपने ताले डाल दिए थे. पुलिस कमिश्नर जब घर के अंदर बुजुर्ग दंपति संग पहुंचे, तो कमरे में ताले बंद देखें. पूछने पर बुजुर्ग दंपती ने उन्हीं के कमरे होने की जानकारी दी. इस पर उन्होंने बहू से दोनों कमरों के ताले खुलवाए. वहीं, उन्होंने बुजुर्ग दंपती को घर में रहने की बात कहते हुए अपना नंबर दिया और दोबारा परेशानी होने पर तत्काल सूचना देने की बात कही है. पुलिस की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ कर रहे हैं.
Read more – India Records 40,134 cases; Tamil Nadu Issues new Travel Guidelines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक