आगरा. थाना मंटोला में सपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी मुनिराज ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आरोपी पर पहले भी पत्नी के उत्पीड़न का मामला दर्ज काराया था. पीड़िता के अनुसार चौधरी बशीर ने 8 दिन पहले ही छठी शादी की है. वह कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है.

जानकारी के अनुसार थाना ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र की निवासी नगमा की शादी 11 नवम्बर 2012 को थाना मंटोला क्षेत्र निवासी चौधरी बशीर से हुई थी. नगमा, चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी है. आरोप है कि उसका पति से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है.

इसे भी पढ़ें – बुजुर्ग मां-बाप को बेटे-बहू ने मारपीट कर निकाला घर से बाहर, पुलिस कमिश्नर ने ऐसे सिखाया सबक

उसे जब पता चला कि उसका पति 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठी शादी कर रहा है, तो वो पति के घर पहुंची और उसे रोका. इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया. नगमा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

Read more – India Records 40,134 cases; Tamil Nadu Issues new Travel Guidelines