कपिल/वेंकटेश, शिवपुरी/सतना। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है। उफनते नदी नालों को पार करने के चक्कर में हर साल हादसे होते हैं उसके बावजूद लोगों की लापरवाही लगातार जारी है। लापरवाही में लोग न सिर्फ अपनी जान को आफत में डाल रहे हैं बल्कि साथ में अन्य लोगों को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश भर में ऐसी ही लापरवाही की तस्वीरें रोज सामने आ रही है। प्रदेश के शिवपुरी और सतना जिले से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है।
इसे भी पढ़ें : MP में आफत की बारिश: 5 गांवों को कराया गया खाली, एयरफोर्स के 3 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए हुए रवाना
वाटरफॉल में फंसे युवक का रेस्क्यू
शिवपुरी के पर्यटन स्थल भदैया कुंड वाटरफॉल पहुंचा एक युवक फंस गया, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं लापरवाही का ऐसा ही एक और नजारा देखने को मिला। कोलारस तहसील में पुल के उपर कई फीट पानी बहने के बावजूद एक ग्रामीण ट्रैक्टर निकालने लगा। ट्रैक्टर में उसके साथ ही कई और लोग भी सवार थे। पुल में उतरते ही ट्रैक्टर फंस गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें : लर्निंग लायसेंस के लिए नहीं काटना पड़ेगा RTO का चक्कर, घर बैठे ऐसे बनवाएं
ट्रैक्टर सहित 2 बहे
सतना के कोटर थाना अंतर्गत पतौडा में रपटे को पार करने के चक्कर में ट्रैक्टर सहित 2 युवक डूब गए। जिसमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाला गया वहीं दूसरी की डूबने से मौत हो गई। जिसका शव 18 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार होकर 18 वर्षीय विजय परिहार और उसका साथी अतुल मिश्रा रपटे को पार खेत जा रहे थे। लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से दोनों ट्रैक्टर सहित बह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कोटर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया। वहीं लापता अतुल मिश्रा का शव एसडीआरएफ और गोताखोरों ने 18 घंटे बाद बरामद किया।
इसे भी पढ़ें : अरुण यादव को गृहमंत्री की सलाह, कहा- कमलनाथ की चकरी धीरे चलती है, लेकिन पीसता बारीक है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक