दिनेश शर्मा, सागर। जिले के अस्पताल की दीवारों पर सीलन के कारण करंट फैल गया। लेकिन समय रहते अस्पताल के मरीजों सहित अस्पताल स्टाफ को बाहर निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें : एमपी की दूसरी सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्थाएं, सड़के बनी तालाब, लगा गंदगी का अंबार
मामला जिले के जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां अस्पताल पूरा जर्जर हालत में है। छत्त की दीवारों से पानी टपक रहा है। जिस वजह से अस्पताल में अचानक से स्पार्किंग हुई औ करंट फैल गया। जिसके बाद अस्पताल के सभी स्टाफ और मरीजों को बाहर निकाला गया। और मेन स्वीच से लाइट की सप्लाई बंद कर दी गई। जिससे आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
इसे भी पढ़ें : MP में ऑनलाइन गेम पर लगेगी लगाम, फ्री फायर गेम कंपनी पर FIR दर्ज, गृहमंत्री ने की कार्रवाई
केंद्र के प्रभारी मुकेश आर्या ने बताया कि अस्पताल का भवन 2006 में बना था। पुराना होने की वजह से भवन जर्जर हो गया है। भवन की मरम्मत के लिए विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं इलाज के लिए आने बाले मरीजों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल बारिश में यही हाल रहता है, लेकिन इसके सुधार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : उफनते नदी-नाले को पार करने के चक्कर में सतना में ट्रैक्टर सहित 2 बहे, 1 की मौत, शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक