शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा में मछली पालन के नाम पर एक किसान से 5 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह मामला बड़ा है. इस मामले में और भी कई शिकार सामने आ सकते हैं.

दरअसल, गुड़गांव की एक कंपनी फिश फॉरच्युन ने किसानों से आधा एकड़ जमीन और 5 लाख 50 हजार रुपए लेकर उन्हें हर माह 60 हजार महीना देने का लालच देकर धोखाधड़ी की. पैसे लेने के बाद भी उन्हें उनके खेत में न तो मछली पालन हुआ और न ही किसानों को हर महीने मिलने वाले पैसे दिए गए. कंपनी द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया.

इसे भी पढ़ें : MP में बारिश का कहर जारी, श्योपुर में मैरिज गार्डन में फंसे 70 लोगों का हुआ रेस्क्यू

मामले में एक किसान ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस को आशंका है कि इस कंपनी ने बड़े पैमाने पर जिले में धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़ें : मुरैना में मुसलाधार बारिश: उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का टूटा संपर्क

पूरे प्रदेश भर में मछली पालन के नाम पर 100 किसानों से ठगी की गई है. आगे और किसानों की संख्या बढ़ने की आशंका है. भोपाल के आसपास के किसानों के साथ बड़ी संख्या में धोखाधड़ी की गई है. इसके अलावा कंपनी का  जाल पूरे प्रदेश भर के अलावा राजस्थान ,उत्तरप्रदेश में फैला हुआ है. वहीं पुलिस ने भोपाल में फिशरीज कंपनी का दफ्तर सील कर दिया गया है. पुलिस करोड़ों की ठगी करने वाले कंपनी डॉयरेक्टर देवेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें : उफनते नदी-नाले को पार करने के चक्कर में सतना में ट्रैक्टर सहित 2 बहे, 1 की मौत, शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान