शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। शिवपुरी में तेज बारिश और मौसम खराब होने की वजह से अभी एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नहीं कर पाए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का बाढ़ ग्रस्त शिवपुरी में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। आज सुबह पिपरौधा गांव से 5 लोगो को रेस्क्यू किया गया है। बाढ़ से बचने के लिए देर रात पेड़ पर चढ़े 3 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, दतिया प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। वे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम से भी रेस्कयू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं। देर रात तक और आज सुबह से ही मुख्यमंत्री लोगों को रेस्क्यू करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं।
बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा स्थगित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचकर स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे।मुख्यमंत्री का ग्वालियर चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई दौरा कार्यक्रम तेज बारिश और बादलो के काफी नीचे होने के कारण स्थगित किया गया है। मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई दौरा करेंगे।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवपुरी में आए बाढ़ को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सरकार से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद करने की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश के शिवपुरी में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक ? ईश्वर से प्रभावितों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ। स्थानीय जनप्रतिनिधियो से सतत संपर्क में हूँ। सरकार से माँग करता हूँ कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज़ी लाकर राहत व बचाव के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के प्रयास करे,साथ ही पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जावे।”
प्रदेश के शिवपुरी में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक ?
ईश्वर से प्रभावितों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियो से सतत संपर्क में हूँ।
सरकार से माँग करता हूँ कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज़ी लाकर राहत व बचाव के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के प्रयास करे,— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 2, 2021