शब्बीर अहमद, भोपाल। तीर्थ स्थानों में दर्शन के लिए जाने वालें भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए रास्ता आसान हो गया है। भक्तों के लिए वैष्णोदेवी समेत कई तीर्थ स्थानों के लिए टूरिस्ट ट्रेन चलेगी। एमपी से अब जम्मू-कश्मीर और बाकी तीर्थ स्थलों तक रूट सीधे होंगे। जिसकी बुकिंग शूरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग सिर्फ आइआरसीसीटी के जरिए ही हो पाएगी।

इसे भी पढ़ें : एमपी के कई जिलों में आई बाढ़, सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

मध्यप्रदेश से जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए 8 अक्टूबर से ट्रेन सीधी चलेगी। यह ट्रेन रीवा से शुरू होकर कई जिलों से गुजरेगी। जिससे बाकी जिलों के लोग भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं। यह ट्रेन भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन से भी पर्यटकों को ले जाएगी। यह ट्रेन वैष्णोदेवी समेत कई तीर्थ स्थानों के लिए चलेगी। लेकिन पर्यटन ट्रेन में यात्रा करने वालों को कोरोना की वैक्सीन लगना जरूरी है। बिना वैक्सीनेटेड हुए कोई भी पर्यटक इस ट्रेन में सफर नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें : पानी से भरे पुल को पार करना पड़ा महंगा, तेज बहाव में बही स्कार्पियो, 4 लोग थे सवार, जानिये फिर क्या हुआ