लखनऊ. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक मुख्य कार्यालय अवध पॉइंट नखास लखनऊ पर हुई. बैठक अध्यक्ष साएम मेहंदी नकवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल पुलिस द्वारा मोहर्रम के अवसर पर जो गाइडलाइन जारी करी गई. इस गाइडलाइन में शिया समुदाय पर खलीफा को बुरा कहना, खलीफाओं का नाम पतंग पर लिखकर उड़ाना, गौ हत्या करना और महिलाओं पर अश्लीलता करना जैसे आरोप लगाए गए थे. इस बैठक में डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया गया.

इस मौके पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने मीडिया को संबोधित करते हुए शिया समुदाय और ताजिया दारों से आह्वान किया है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में 8 अगस्त को जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे. ताकि 10 मोहर्रम को ताजिया दारों को ताजिया दफन करने की अनुमति प्रदान की जाए. साथ ही साथ डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइंस में जो शिया समुदाय पर आरोप लगाए गए हैं. उसका भी विरोध प्रकट करें.