लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 और 8 अगस्त को दो दिनी दौरे पर यूपी पहुंच रहे हैं. वे राज्य भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे.

बता दें, अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैंं. यह केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की अग्नि परीक्षा होंगे. पार्टी की तैयारियों को लेकर राज्य नेतृत्व के साथ बैठक करने के लिए जेपी नड्डा दो दिन उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पार्टी अध्यक्ष के यूपी दौरे को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के लिहाज से जेपी नड्डा का यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

2022 का सियासी संग्राम जीतने के लिए बीजेपी ने इस बार एक रणनीति बनाई है. पार्टी का फोकस 60 से ज्यादा उन सीटों पर है, जहां पार्टी आज तक कभी भी विधानसभा का चुनाव ही नहीं जीती है. इन सीटों पर पार्टी ने जीत की जिम्मेदारी अपने एमएलसी, राज्यसभा सांसदों, बोर्ड और निगम के अध्यक्षों और पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी है.