बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू अब्दूल कादर रजा के घर में आज सुबह जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारा है. लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के गोपनीय शिकायत पर यह कार्रवाई की है. प्रांरभिक जांच में 1 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति मिलने का अनुमान है. फिलहाल यह जांच देर शाम तक चलने का अनुमान है.
इसे भी पढे़ं : राजधानी के वन विहार लाए गए 4 घड़ियाल, पर्यटक देख सकेंगे उनकी चहल-कदमी
दरअसल, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को गोपनीय सुचना प्राप्त हुई थी कि सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अब्दुल कादर रजा के पास आय से अधिक संपत्ति है. शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार की सुबह घर पर छापामार कार्रवाई की. फिलहाल अभीतक यह कार्रवाई जारी है.
लोकायुक्त की जांच में कुछ प्रॉपर्टी के पेपर, 17 बीमा पोलिसी, 3 मकान, सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामग्रियां जब्त की है. इसके अलावा बैक अकाउंटों की भी जांच की जाएगी. फिलहाल मिले दस्तावेजों के मुताबिक तकरीबन एक करोड़ के सम्पति का मामला सामने आया है. जो बाबू के अलावा उनकी पत्नी और परिजनों के नाम से है.
इसे भी पढे़ं : MP के कई इलाकों में आई बाढ़, 200 से ज्यादा गांव जलमग्न, रेस्क्यू कर लोगों को निकाला जा रहा सुरक्षित
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक