रायपुर- राज्य की सत्ता में अहम बदलाव की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन की किसी तरह की कोई चर्चा नहीं है. पुनिया छत्तीसगढ़ के आला नेताओं के दिल्ली दौरे से उठे सियासी सवालों पर लल्लूराम डाॅट काम के राजनीतिक संपादक रूपेश गुप्ता से हुई बातचीत में जवाब दे रहे थे.

पी एल पुनिया ने बातचीत में कहा कि सभी नेता अलग-अलग कारणों से दिल्ली आए हुए हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राजस्थान दौरे पर थे, वहां से लौटते हुए दिल्ली पहुंचे. वहीं स्पीकर डाॅ.चरणदास महंत निजी प्रवास पर दिल्ली आते रहते हैं. पार्लियामेंट का सत्र चल रहा है, वह अपनी सांसद पत्नी के साथ यहां आते हैं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव रूटिन चेकअप के लिए दिल्ली में हैं. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि किसी भी नेताओं से फिलहाल उनकी बातचीत नहीं हुई है.

पी एल पुनिया से जब नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राय जाननी चाही गई, तब उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के भीतर ऐसी किसी तरह की चर्चा नहीं है.