अजय सूर्यवंशी, जशपुर। कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार के बीच 2 अगस्त से स्कूल खोले जाने के साथ कोरोना संक्रमितों की जानकारी आने लगी है. जशपुर जिले के पत्थलगांव स्थित एक स्कूल में शिक्षिका और एक स्कूल में रसोइया की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के केराकछार प्राथमिक शाला की शिक्षिका और माध्यमिक शाला, मयूरनाचा में काम करने वाले रसोइया की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही दोनो स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी स्टॉफ व बच्चों का कोरोना टेस्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल रवाना हो गई है.
पत्थलगांव बीएमओ डॉ मिंज ने इस संबंध में बताया कि स्कूल से कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली थी. हमने स्टॉफ के साथ बच्चों की जांच करने के लिए टीम रवाना कर दिया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि और कितने लोग पॉजिटिव हैं. फिलहाल, स्कूल को बंद कर दिया गया है.