रायपुर। भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. सांसद ने केंद्र के आदेश के बाद भी अधिक दर पर डीएपी खाद बेचे जाने पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के कृषि मंत्री चौबे को लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार सोसायटियों की बजाए निजी विक्रेताओं को अधिक खाद आबंटित कर रही है.
सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र सरकार ने डीएपी खाद 1850 रुपए से कम करते हुए 1200 रुपए में किसानों को उपलब्ध कराने 20 अप्रैल 21 को पत्र जारी किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र को बदनाम करने के ध्येय से पुराने दर पर ही डीएपी बेचकर खाद के रेट कम करने और केंद्र द्वारा डीएपी उपलब्ध नहीं करने की बयानबाजी करते रही.
सांसद ने कहा कि विपक्ष के दबाव के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 जून 21 को 1200 रुपए में डीएपी बेचने का आदेश जारी किया, लेकिन 46 दिनों तक किसानों से 650 रुपए अधिक वसूली गई राशि का समायोजन करने अथवा वापसी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में 1850 रुपए में डीएपी खरीदने वाले किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं.
संतोष पांडेय ने केंद्रीय मंत्री से किसानों से वसूली गई अधिक राशि के समायोजन अथवा वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देशित करने की मांग की. इसके अलावा डीएपी खाद की कम दर को लेकर केंद्र द्वारा जारी आदेश को विलंब से जारी करने पर जवाब मांगते हुए सदन और किसानों को अवगत कराने कहा.