लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय से साइकिल रैली निकाली. उनका यह कारवां पार्टी कार्यालय से चलकर जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जाएगा. साइकिल यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच तैयार किए गए है. लोहिया पथ सहित तमाम जगहों पर सपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए उपस्थित है.
अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा निकाले तो उनका चौक-चौराहों पर स्वागत किया गया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक हम 350 सीटे जीतने का दावा कर रहे थे, आज नाराजगी जनता की इतनी है कि हम 400 सीटे जीत सकते हैं. बीजेपी से जनता बहुत नाराज है. इन्हें उम्मीदवार नहीं मिलेंगे. बीजेपी सरकार में दलित, मुस्लिम और ब्राह्मणों को सताया गया है.
यादव ने कहा कि आज भी सपा के कामों के नाम बदल करके उद्घाटन कर रहे हैं. भाजपा सरकार खुद काम नहीं किया जनता को कंफ्यूज करते करते खुद कंफ्यूज हो गई है. सरकार अब अपराधियों को शामिल कर रही है. विज्ञापनों में सरकार खुद को नम्बर वन बता रही है, लेकिन कुपोषण, गंगा किनारे लाशों को लकड़ी न देने में ऑक्सीजन न दे पाने में बेरोजगारी में नबर वन है.
सपा प्रमुख ने कहा कि युवाओं को लाठी पीटने और अभ्यर्थियो को पीटने में भाजपा सरकार नम्बर वन है. महिला असुरक्षा में नम्बर वन और कफन उतारने में नम्बर वन है. यह सरकार बिना इलाज के लोगों को मारने में नम्बर वन, 16 सौ शिक्षकों को मौत के मुहाने में भेजने में नम्बर वन और न्यायालय के आदेश न मानने में नम्बर वन है.