रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेट की. इस दौरान अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया है. नेताम ने मंत्री को अवगत कराया कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा यह प्रभावशील औद्योगिक क्षेत्र है.
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से नेताम की अपील
रामविचार नेताम ने मंत्री सिंधिया कहा कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा में कोयला, बॉक्साइट समेत अन्य खनिज प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं. पूरे देश में सर्वाधिक कोयला का खनन भी सरगुजा में ही होता है. जिला मुख्यालय अंबिकापुर से शिक्षा चिकित्सा, व्यापार के लिए लगातार स्थानीय लोगों का और अन्य क्षेत्रों जैसे रायपुर, दिल्ली, बनारस के लोगों का अंबिकापुर आना होता है.
नेताम ने मंत्री सिंधिया से कहा कि इन सबके लिए अंबिकापुर के दरिमा में मां महामाया हवाई अड्डा 1500 मीटर की हवाई पट्टी के साथ निर्मित किया गया है, लेकिन आज तक वहां पर हवाई सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी है. अंबिकापुर से इन क्षत्रों की दूरी अत्याधिक होने और सीमित संसाधनों के कारण लोगों को यात्रा करने में अत्यंत समस्या का सामना करना पड़ता है.
रामविचार नेताम ने कहा कि अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए क्षेत्र की जनता लगातार मांग कर रही है. इसके लिए अंबिकापुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने से क्षेत्र का विकास होगा. बता दें कि नेताम इस विषय को लगातार राज्यसभा में प्रशन और अन्य चर्चों के माध्यम से लगातार उठाते रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक