कवर्धा। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने गुरुवार को अपने विधानसभा के प्रवास के दौरान 12 विपत्तिग्रस्त परिवारों को चेक वितरण किया. वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं. चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया.
मंत्री अकबर ने बोड़ला रेस्ट हाउस में भरतपुर निवासी कुमारी प्रेमबति की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त ईतवारी, हरिनछपरा निवासी गनेशिया बाई की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त भाईराम, ग्राम अमलिटोला निवासी रामेसर की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त दसराम, ग्राम सिंघारी निवासी कुमारी उमेश्वरी की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त गीताबाई मरकाम, ग्राम सिवनिकला निवासी संजय की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त टंटू सिंह बैगा को चेक वितरण किया.
इसी तरह बोइरकछरा निवासी कुमारी रामेश्वरी की अकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी, विपत्तिग्रस्त दिलीप, सिल्हाटी निवासी चित्ररेखा की आग में जलने से मौत हो जाने पर विपत्तिग्रस्त पिन्टू, ग्राम बोल्दाखुर्द निवासी बीरेंद्र धुर्वे की झिरियां (कुंआ) में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त प्रेम, ग्राम बोल्दाखुर्द निवासी कुमारी भुनेश्वरी की झिरियां (कुंआ) में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त परमू को चेक वितरण किया.
सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत में ग्राम सहसपुर लोहारा निवासी कुमारी तारणी की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त संतोष रावत, ग्राम सोनझरी निवासी दशोदा की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त रामजी मरकाम और कोयलारी निवासी ख्याती साहू की कुआं में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त राकेश को 4-4 लाख रूपए की चेक प्रदान किया.
मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने हैं, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्रवाई की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है, जितने भी प्रकरण हुए हैं. उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाइयों को समना करना ना पड़े. इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इस अवसर पर नीलकंठ चन्द्रवंशी, कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, पीताम्बर वर्मा, जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, सनत जयसवाल, दीपक मागरे, मनमोहन अवस्थी, प्रमोद लुनिया, लेखा राजपूत, तुलसी पटेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक