रवि गोयल,जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाले आरोपी देवर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. देवर राजेन्द्र बंजारे ने अपनी ही भाभी का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया, फिर उसे ब्लैकमेल कर 6 महीने से दुष्कर्म कर रहा था. देवर अपने भाभी को धमकी भी देता था कि अगर उसने किसी को बताया तो वो उसके पति यानी अपने बड़े भाई को जान से मार देगा. अब शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार का है, जहां पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका देवर उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दिसंबर 2020 से मई 2021 तक करीब 6 महीने तक जबरन दुष्कर्म किया. 6 महीने बाद पीड़िता ने हिम्मत कर अपने पति को ये बात बताई. जिसके बाद पीड़िता और उसके पति थाने पहुंचे, जहां आरोपी देवर राजेंद्र बंजारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 376(ढ), 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.
जांजगीर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले पीड़िता ने थाने में अपने देवर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी, उस समय आरोपी देवर राजेंद्र बंजारे के खिलाफ 354 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था. उस समय पीड़िता ने बदनामी के डर से पूरी सच्चाई नहीं बताई थी.
एक महीने बाद जेल से छूटने के बाद फिर से मोबाइल में अश्लील वीडियो भेज कर उसे परेशान करने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ फिर से पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही पूर्व में हुई घटना के बारे में भी शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus