कानपुर. यूपी के कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यूं तो आप ने पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने के कई किस्से देखे सुने होंगे, लेकिन यूपी के कानपुर में इससे ठीक उल्टा मामला आया है. यहां अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर एक वकील पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है. पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं.

पत्नी पर आरोप है कि मुकदमों को खत्म करने के लिए उसने अपने पति से 2 लाख रुपए भी ऐंठ लिए हैं. लेकिन पैसे ले लेने के बाद भी उसने मुकदमों को खत्म नहीं किया और समझौता नामा भी गायब करा दिया. जिसके बाद पीड़ित वकील ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अब पीड़ित अपनी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जर्मनी को हरा जीता कांस्य पदक…

ये है पूरा मामला?

यह पूरा मामला यूपी के कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले वकील विष्णु गुप्ता की शादी 6 मार्च 2011 को श्याम नगर में रहने वाली एक महिला के साथ हुई थी. वकील का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी. पहले पति को तलाक दिए बिना उससे शादी कर ली.

शादी हो जाने के बाद पत्नी ने उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसके और उसके परिवार के खिलाफ उल्टे मुकदमे दर्ज करा दिए. जिनको खत्म करने के लिए पत्नी ने महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के यहां 20 अप्रैल 2018 को समझौते पर सिग्नेचर किए.

इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने लगाया था रेप और हत्या की कोशिश का आरोप, अब खुद हैं पुलिस हिरासत में

विष्णु के मुताबिक कोर्ट के ऑर्डर शीट में समझौता हुआ था. इस समझौता नामा के बाद भी पत्नी ने मुकदमे वापस नहीं लिए. इतना ही नहीं फाइल से समझौता नामा भी गायब करा दिया. जिस पर विष्णु ने अपनी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराया है.

विष्णु का कहना है कि मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी पुलिस उसकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. वह पत्नी की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. विष्णु का कहना है कि पत्नी ने पहले पति के परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज कराया था. उसने उनसे भी 3 लाख की वसूली की थी, जबकि मुकदमा अभी भी चल रहा है.