कानपुर. एचबीटीआई के प्रोफेसर पर आरोप था कि वह अपनी ही छात्रा से फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए अश्लील बातें करता था. एमबीए कर रही एक छात्रा ने थाना नवाबगंज पुलिस के पास जाकर प्रोफेसर डॉ. संजीव मिश्रा पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था. थाने में उसकी सुनवाई ना होने के बाद छात्रा अपने परिवार के साथ कानपुर कमिश्नर असीम अरूण से जाकर मिली थी. कमिश्नर ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा की तहरीर लिखने का आदेश जारी किया, जिसके बाद नवाबगंज पुलिस ने प्रोफेसर पर मुकदमा कायम किया. अब आरोपी प्रोफेसर को कॉलेज से नौकरी से बर्खास्त करने की खबर आ रही है.

छात्रा द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि, प्रोफेसर आनलाईन पढ़ाई के लिए फोन कर उससे अश्लील बातें करते हैं. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने व्हाट्सएप कॉल पर बत्तमीजी की सारी हदें पार कर दी थीं. वह छात्रा से फिजिकल रिलेशन बनाने की बातें करता था. छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत में लिखा था की बीती 14 फरवरी को प्रोफेसर ने उसे फोन कर आई लव यू बोलने के लिए कहा था. छात्रा ने कई दफा इस बात की शिकायत कॉलेज प्राचार्य तथा कुलपति को इ-मेल के जरिए भेजी थी, लेकिन किसी ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. जिसके बाद पीड़िता थक-हारकर कमिश्नर असीम अरूण से मिली थी. इस मामले में पुलिस पहले गुमराह करती रही. नवाबगंज एसओ भी मामले में लीपापोती करने की जुगत में लगे रहे. लेकिन बाद में कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें – प्रोफेसर पढ़ाई के बहाने फोन कर छात्रा से करता था अश्लील बातें, अकेले में मिलने का बनाया दबाव तो…

वहीं अब सूचना यह है कि प्रोफेसर को कॉलेज से टर्मिनेट कर दिया गया है. एचबीटीयू के रजिस्ट्रार नीरज सिंह ने बताया कि, ‘शिकायत और मुकदमे के बाद प्रोफेसर डॉ. संजीव मिश्रा को टर्मिनेट कर दिया गया है. कॉलेज मे एमबीए का नया डिपार्टमेंट अलग से बनाया गया था, जिसमें प्रोफेसर सेवाएं दे रहे थे.

Read more – Typhoon Mirinae heads towards Tokyo Olympics final day