मुंबई. इन दिनों लखनऊ कैब ड्राइवर का मामला खुब वायरल हो रहा है. जिस पर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उस ड्राइवर ने ऐसी परिस्थितियों में जिस तरह का व्यवहार रखा, उससे एक अच्छी मिशाल पेश की है.
पिछले हफ्ते एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्रियदर्शनी नाम की महिला एक कैब ड्राइवर को पीट रही थी. ये वीडियो लखनऊ का था.
बता दें कि एक्ट्रेस गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट कि गईं और वहां मौजूद मीडिया ने उनसे लखनऊ गर्ल के वायरल वीडियो पर रिएक्शन पूछा. जिस पर उन्होंने कहा, “उन्होंने इज्जत दिखाई. यह उनकी अच्छाई और व्यवहार था. ये उनके संस्कारों को दिखाता है और इस तरह के आदमी की पूरे भारत की जरूरत है.”
इसे भी पढ़ें- पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, Amitabh Bachchan के बंगले और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी …
गौहर खान ने कैब ड्राइवर को किया सैल्यूट
गौहर खान ने आगे कहा,” उस लड़की ने एक औरत होने का फायदा उठाया. मतलब बदतमीजी की तो हद ही होती है. मैं सिर्फ कहना चाहती हूं कि उस आदमी को मेरा सैल्यूट.”
वहीं, कुछ दिनों से प्रियदर्शनी नारायण यादव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियदर्शनी अपने पड़ोसियों के घर की दीवार और गेट पर काला पैंट होने की वजह से प्रियदर्शनी को गुस्सा करते और उन पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.
This is the 2 Year Old Video Of #PriyadarshiniYadav
Arguing with Neighbours over the Black Colour of their Main Gate.Credits: ig@be_harami#ArrestLucknowGirl #PriyadarshiniNarayan pic.twitter.com/KMB5eR6IW0
— Fackt Checker (@FacktChecker) August 5, 2021
इसे भी पढ़ें- गोवा में वैकेशन एंजॉय कर रहे रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मोनोकनी में पोज देती नजर आई एक्ट्रेस …
जान को खतरा
प्रियदर्शनी नारायण यादव इस वीडियो में पुलिस से अनुरोध करती है, कि वह पड़ोसी को अपने घर की दीवार को फिर से पेंट करने का आदेश दे क्योंकि काला “अंतरराष्ट्रीय ड्रोन” को अट्रैक्ट करता है, जोकि पड़ोस में रहने वाले लोगों की जिंदगी के लिए खतरनाक है.
वीडियो है दो साल पुराना
हालांकि ये वीडियो दो साल पुराना है. इस वीडियो में प्रियदर्शनी कहती हैं, “इन्हें आप बोलियों की इन दीवारों को एंटी ब्लैक कराएं, क्योंकि इनकी वजह से यहां इंटरनेशनल ड्रोन घूमते हैं और पूरी कॉलोनी की जान खतरे में है.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक