लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने औरैया, इटावा और जालौन के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य पहुंचाने की बात कही है.

सीएम योगी ने कहा कि खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं तत्काल पहुंचाई जाएं. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को वाराणसी और बलिया के बाढ़ ग्रस्त एरिया का हवाई सर्वेक्षण कर समीक्षा के निर्देश दिए है. जलशक्ति मंत्री सुनिश्चित कराए कि जिला प्रशासन आम नागरिकों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. संपूर्ण स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री योगी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील जनपदों में बाढ़ नियंत्रण, राहत व बचाव से सम्बन्धित तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए. किसी भी आपात स्थिति से निपटने की सारी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं. उन्होंने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करने के निर्देश दिए.