दुलेन्द्र पटेल, रायगढ़। तमनार में लगातार बढ़ रही चोरियों पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस कप्तान अभीषेक मीणा ने ‘क्राइम मीटिंग’ लेकर चोरों को धरपकड़ करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे. एएसपी अभिषेक वर्मा और धरमजयगढ़ एसडीओपी के मार्गदर्शन में तमनार थाना प्रभारी एलपी पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. तमनार पुलिस ने 5 बाइक समेत दो पेशेवर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक मनार थाना प्रभारी निरीक्षक एलपी पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी. भोलाशंकर कैवर्त टपरंगा गांव के ईंटाप्लांट में चोरी की बाइक रखकर पड़ोसी राज्य ओडिशा में ग्राहक तलाश रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया. 5 बाइक समेत दो चोर को गिरफ्त में लिया गया.
एक आरोपी किराए के मकान में रहा करता था, तो वहीं दूसरा स्थानीय निवासी है. आरोपियों ने घूम-घूमकर बाइक चोरी करने की बात पुलिस के पास कबूली है. आरोपियों ने बताया कि वे घरघोड़ा और खरसिया इलाके से चोरी की है. आरोपियों के नाम भोलाशंकर और खेमराज यादव है.
आरोपियों के पास से 2 होंडा साइन, 1सीडी डीलक्स, 2 पैशन प्रो की जब्ती की गई है, जिसकी कीमत 2,50,000 से अधिक बताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ 41,1(4)सी आर पी सी, 379 आई पीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया है. पहले भी भोला शंकर 21 मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक