बाराबंकी. दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदोसराय पुलिस ने तीनों लोगों को सीएचसी सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया है.

खुर्दमऊ गांव निवासी पृथ्वीराज यादव उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र मंसाराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वही घायलों दुर्गेश उर्फ भल्लर पुत्र लक्ष्मण पाल व पपलू पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी मोहद्दीपुर जो शराब के नशे में बताए जा रहे उनका उपचार किया जा रहा है. कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम खुर्दमऊ निवासी पृथ्वीराज यादव अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से शाम करीब 6 बजे ससुराल जा रहा था. गांव के बाहर निकलते ही सिरौलीगौसपुर शारदा सहायक नहर पुल पर सामने से तेज रफ्तार आ रहे अपाचे सवारों ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पृथ्वी राज यादव की मौके पर ही मौत हो गई और अपाचे सवार दोनों युवक घायल हो गए. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अपाचे सवार शराब के नशे में काफी तेज गति से गाड़ी चला रहे थे. शारदा सहायक नहर पुल पर जलभराव होने के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे और सामने आ रही मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ से यूपी जा रहा परिवार हुआ भीषण हादसे का शिकार, 4 बच्चों और एक महिला की मौके पर हुई मौत

बताते चलें शारदा सहायक नहर पुल पर दोनों किनारों में सिल्ट जमा होने के कारण बरसात का पानी भरा रहता है. जिससे वाहन सवार अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं. लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते पुल के किनारों की सफाई नहीं हो पा रही है. जिससे बरसात का पानी नहर में उतर सके.