लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ चार दिनों में 11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त राशन बांटा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी में तेजी से खाद्दान्न वितरण किया जा रहा है.

अब तक 2.58 करोड़ राशन कार्ड धरकों को 5.48 लाख मी. टन से अधिक खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है. 25 करोड़ की आबादी में 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर माह निशुल्‍क राशन मिल रहा है. अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. 5 अगस्त से राशन वितरण शुरू हुआ है. चौथे दिन तक लाभार्थियों की संख्या 11 करोड़ पार हो गई है. विश्व में एक दिन में सबसे अधिक लोगों को फ्री राशन देने का रिकार्ड यूपी के नाम हो गया है.

इसे भी पढ़ें – PM Kisan Tractor Yojana: खुशखबरी! ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का फायदा