भोपाल। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ के कारण बुरा हाल है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी कई इलाके इस वक्त बाढ़ की वजह से परेशान हैं. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. सीएम ने कहा कि मकान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, तो एक लाख 20 हजार दिए जाएंगे. वहीं भेड़-बकरी के लिए 3 हजार और मुर्गा-मुर्गी के लिए 60 रुपए दिए जाएंगे.
सीएम ने कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा और आकलन किया है. नुकसान बहुत हुआ है. 32 हजार 900 लोगों को बाढ़ से निकाला गया. जान बचा ली गई, लेकिन माल नहीं बचा पाए. सबका सामान खराब हो गया. काम-धंधे चैपट हो गए हैं, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है. नियमित राशन के साथ अतिरिक्त राशन पहुंचा रहे हैं. अतिरिक्त 50 किलो राशन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
जब तक मकान नहीं तब तक किराए के मकानों में रह सकते हैं.
मकान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं तो एक लाख 20 हजार दिए जाएंगे. किसी की मौत हुई है तो परिजनों को 4 लाख दिए जाएंगे.
दुधारू पशु बह गए तो प्रति पशु 30 हजार दिए जाएंगे. गैर दुधारू पशुओं क लिए 25 हजार. भेड़-बकरी के लिए 3 हजार और मुर्गा-मुर्गी 60 रुपए की क्षति राशि दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि फसल की क्षति की आकलन करने के बाद राशि दी जाएगी. दुकानों का सामान खराब हुआ हो तो उसे भी राहत दी जाएगी. नाव बह गई तो 12 हजार देंगे. नाव में आंशिंक छति पर 4 हजार देंगे.
वहीं सीएम शिवराज ने दानदाताओं से की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सहयोग करें. भोजन के पैकेट, सूखा राशन, बर्तन-कपड़ा दान करने की अपील की. सीएम ने कहा कि सरकार के लिए चुनौती बड़ी है, लेकिन सरकार का हौसला भी बड़ा है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक