सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के रघुनाथनगर क्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. लगभग 12 हाथियों का दल तमोर पिंगला वन अभयारण्य से भटककर ग्राम केसारी, गैना, सरना पहुंच गया है, और किसानों के घर और फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है.

हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. हाथियों के दल ने ग्राम सरना में एक ग्रामीण का घर तक तोड़ डाला. हाथियों के हमले के दौरान परिवार घर में ही था, और किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ. बाद में परिवार को आंगनबाड़ी भवन में पनाह दी गई. वन विभाग के कर्मचारी किसानों को हुई फसल क्षति का जायजा लेने फील्ड में जाकर प्रभावितों से चर्चा कर रहे हैं.

बता दे कि हाथियों का दल पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में डटा हुआ है. फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ श्याम सिंह देव दल-बल के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार को नया बर्तन, चावल-दाल के साथ एक लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है. एसडीओ ने पीड़ित परिवार को साथ ही पीएम आवास के जरिए घर दिलाने का भरोसा दिया है.