नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान योजना के तहत 9वीं किस्त का वितरण किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस किस्त में 9.75 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में आज 19,500 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. इस रकम को हासिल करने के लिए किसानों को कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, सीधे उनके बैंक खाते में रकम जाएगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए दिए जाते हैं. ये 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किए जाते हैं. इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है.