राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। आज सोमवार 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट से सूबे की राजनीति में उबाल आ गया है. उनके इस ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें मौन व्रत रखने की सलाह दी है.
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज महात्मा गाँधी जी ने “अंग्रेजों भारत छोड़ो” का नारा दिया था। आज नया नारा होना चाहिए “भारतीयों नफरत छोड़ो देश को जोड़ो”. जिस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को मौन व्रत रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के ट्वीट से नफरत फैलती है.
आज महात्मा गाँधी जी ने
“अंग्रेजों भारत छोड़ो”
का नारा दिया था।
आज नया नारा होना चाहिए
“भारतीयों नफरत छोड़ो देश को जोड़ो”-डॉ अरविंद दुबे #भारत_जोड़ो_आंदोलन #भारत_माता_की_जय
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 8, 2021
इसे भी पढ़ें ः निर्दलीय विधायक ‘शेरा’ ने अपनी पत्नी की पेश की खंडवा सीट से दावेदारी, कहा- अरुण यादव को नहीं मिलेगा टिकट
वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस मौके पर ट्वीट किया है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, ”राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ “भारत छोड़ो आंदोलन” का आह्वान कर स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी थी। इस अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम के सभी नायकों के श्रीचरणो में शत-शत नमन।”
इसे भी पढ़ें ः विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ता, कमलनाथ ने यह मंत्र देकर किया रवाना
गौरतलब है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में 8 अगस्त 1942 को ‘क्विट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत हुई थी. ‘क्विट इंडिया मूवमेंट’ या फिर भारत छोड़ो आंदोलन को ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से भी जाना जाता है. यह आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण क्षण था. इसने अंग्रेजों को दिखाया कि लंबे समय तक भारत पर शासन नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें ः MP के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे बारिश से मिल सकती है राहत, उत्तरी अंचल में बने रहेंगे बाढ़ जैसे हालात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक