बाराबंकी. आजादी के अमृत महोत्सव और चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के श्रृंखला में सोमवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ को पूरे जनपद मे भव्य रुप से मनाया गया. शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और वीर शहीदों को नमन किया गया.
डीएम डा. आदर्श सिंह, एसपी यमुना प्रसाद, एडीएम संदीप कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सहित अनेक प्रबुद्धजनो द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धसुमन अर्पित किया गया और उन्हे याद किया गया. इसके उपरान्त टाउनहाल आडिटोरियम में काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनो द्वारा देखा गया. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
डीएम डा. आदर्श सिंह ने कहा कि इन महान बलिदानियों, वीर शहीदों के आदर्शाे, संघर्षाे व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता, अखण्डता बनाए रखने के लिए संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए. शहीद स्थल सहित नगर एवं जनपद के विभिन्न स्थानो में सूचना विभाग द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया.