राजनांदगांव। भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देशानुसार शहर के नेहरू नगर के पास स्थित वृद्धा आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर युवा कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया. साथ ही युवा कांग्रेस ने राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के सहयोग से सेवा के रूप में वृद्धजनों को भाप मशीन, मास्क और बिस्किट वितरण कर युवा कांग्रेस ध्वज लहराते हुए स्थापना दिवस मनाया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेसियों के आमंत्रण पर महापौर हेमा देशमुख उपस्थित रहीं. महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि कोरोना काल के दौरान युवा कांग्रेस सेवा का पर्याय साबित हुई थी. आज युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर यह पुनीत सेवा का कार्य करके शहर के युवाओं ने मानव सेवा ही परम धर्म है. यह हम सब को समझाया है.
बता दें कि इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शुभम पांडे, अंकुर मिश्रा, मानव देशमुख जिला सयुक्त महासचिव सत्यम सिंह, नितेश अग्रवाल, सोम्य शर्मा, जिला सचिव किशन सिन्हा ,डैनी राजपूत ,अनूप चंद्राकर,अभिमन्यु मिश्रा, जिला सह संयोजक प्रतीक अग्रवाल ब्लाक सयोजक एफज़ खान ,श्रेयांस शर्मा, प्रफुल्ल, निखिल देशमुख शुभम सिंह ,देव बाबू, नितिन साहू सचिन यादव,दिव्यांश आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक