नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और बल्ले से भी अहम योगदान दिया.

बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब बुमराह का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने शायद अपने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए यह ट्वीट किया है. बुमराह ने ट्वीटर पर नॉटिंघम टेस्ट की दो तस्वीरें साझी की हैं, जिसमें वह विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अभी भी तुम्हारी जरूरत नहीं है.’ ऐसा लग रहा है कि बुमराह ने अपने आलोचकों को इस अंदाज में जवाब दिया है.

बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार और फिर दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. इसके अलावा भारत की पहली पारी में बुमराह ने 28 रनों की अहम पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बढ़त हासिल की.

नॉटिंघम टेस्ट का आखिरी दिन बारिश में धुल गया, जिसके चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, मैच के चौथे दिन तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी. इंग्लैंड पहले पारी में महज 183 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल की. बुमराह ने 34 गेंद पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा.

भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन भारत के नौ विकेट चटकाने थे. टीम इंडिया जीत के करीब ही थी, लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया. आखिरी दिन एक भी गेंद फेंका नहीं जा सकता और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus