वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कोरोना महामारी के चलते बीपीएल राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल बांटा जा रहा है. बावजूद इसके बिलासपुर जिले के नवगवां के राशन दुकान संचालक मनमानी पर उतर आए हैं. ग्रामीणों से चावल का 35-35 रुपए वसूला गया है. इसकी शिकायत करने पर पैसे वापस करने की बात कही गई, लेकिन अभी तक राशि वापस नहीं किया गया है. जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल जनपद पंचायत बिल्हा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवगवां में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान क्रमांक 1163 संचालित है. जिसका संचालन किसानी मितानी स्व सहायता समूह कर रहा है. वहां पदस्थ विक्रेता घासीराम लहरे और हरियरण बनर्जी बीपीएल राशन कार्ड धारकों के साथ मनमानी कर रहे हैं. महीने के अंतिम दिनों में ग्रामीणों को राशन का वितरण नहीं किया जाता है.
ग्रामीणों की शिकायत है कि राशन दुकान में जुलाई महीने में बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क मिलने वाली चावल का 35-35 रुपए वसूला गया है. चावल लेने के बाद ग्रामीणों को पता चला कि नवंबर महीने तक राशन निःशुल्क मिलना है. इसलिए उसकी शिकायत लेकर पहुंचे. तब दो दिनों के अंदर वसूल की गई राशि को वापस करने की बात कही गई. लेकिन आज तक नहीं दिया गया है. इसको लेकर राशन कार्ड धारकों में रोष व्याप्त है. इसलिए सभी एकजुट होकर ट्रैक्टर में शहर पहुंचे हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक