उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपने वोटरों और जातिगत समीकरण को ठीक करने में लगी है. कोई ब्राह्मण कार्ड खेल रहा है तो कोई जातिगत समीकरण को साधने के लिए बैकवर्ड कार्ड खेल रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को इस इस बार निषाद समाज के साथ साथ पिछड़ों को साधने और एक करने की बागडोर दी गई है. साथ ही सपा की निषाद समाज के वोटरों पर नजर है. इसी के चलते सपा आज जनपद कानपुर देहात सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पूर्व सांसद और दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाकर निषाद समाज को एकजुट कर विधानसभा चुनाव से पहले सपा के साथ लाने की कवायद शुरू हो गई है. जिसकी कमान पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप को दी गई है.
जिसके बाद राजपाल कश्यप ने जनपदों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर पिछड़ा समाज को सपा के साथ जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं राजपाल कश्यप की खास निगाह निषाद समाज पर लगी हुई है. इसी के चलते मंगलवार को कानपुर देहात पहुंचे और फूलन देवी के जन्मदिन पर सपा के जिला कार्यालय में आयोजित भव्य जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और आरएस एस पर जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ को भी कई मुद्दों पर घेरते दिखे. इतना ही नहीं बीजेपी और आरएसएस पर अंग्रेजों की तरह फूट डालो राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
जैसे-जैसे 2022 विधानसभा के चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे समाजवादियों ने चुनावी समीकरण की गणित कों हल करने का काम शुरू कर दिया है. जिसके चलते सबसे बड़े वोटर खेमे पिछड़ा वर्ग पर सपा की नजर पड़ी और उसे साधने का काम शुरू हुआ. जिसकी जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप को दी गई. जिसके बाद राजपाल कश्यप पिछड़ा वर्ग को साधने की कवायद शुरू कर दी. साथ ही सपा से साथ लाने की जद्दोजहद शुरू कर दी. इतना ही नहीं राजपाल कश्यप ने पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी को कई मुद्दों पर घेरते नजर आए और बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस पर जमकर हमला बोला. इस बार के 2022 के चुनाव में कोई भी गलती न करते हुए सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होने का सपना संजोने का काम शुरू कर दिया. इसी के चलते पूर्व सांसद और दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जन्मदिन पर डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कानपुर देहात के समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आकर लोगों को संबोधित किया. कानपुर देहात पहुंचने पर राजपाल कश्यप का सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, नरेंद्र यादव मनु, महेश शुक्ला और पूर्व विधायक मिथलेश कटियार ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें – नागरिक एकता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, इतने सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
वहीं कार्यकर्ताओ ने राजपाल कश्यप का भव्य तरीके से स्वागत किया. कानपुर देहात पहुंचने के बाद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप सपा के जिला कार्यालय में आयोजित फूलदेवी के जन्मदिन के भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. यहीं नहीं राजपाल कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी को भी तीन तलाक पर घेरते दिखे और कहा कि ये कौन सा तलाक है. जो वे अपनी पत्नी को अपने पास और साथ नहीं रखते. बीजेपी और आरएसएस लगातार अग्रेजों की तरह हिन्दू और मुस्लिम को आपस में लड़वाने का काम करती आ रही है. बीजेपी और आरएसएस के नेता खुद अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों के परिवार में कर के बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें – मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी करने वाले भाजपा नेता समेत 6 गिरफ्तार
सपा नेता राजपाल कश्यप ने सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना और बाढ़ में पूरी तरह से बीजेपी सरकार विफल साबित हुई है. लोग मर रहे है. जनता को खाना और दवाई सुविधाएं कुछ भी नहीं मिल रहे है. इसका जवाब जनता 2022 में इनसे लेगी और इनको सत्ता से बाहर कर देगी. हर समाज का साथ 2022 में समाजवादी पार्टी को मिलेगा और अखिलेश यादव यूपी के मुखिया बनेंगे. जब यूपी के मुखिया अखिलेश होंगे तो लोगों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम तेजी से किया जाएगा. क्योंकि बीजेपी सरकार में केवल गरीबों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का शोषण हुआ है और बीजेपी सरकार से पीड़ित सभी वर्ग 2022 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर बदला लेंगे.
Read more – Taking Inspiration from Bollywood Movie ‘Special 26’, a Gang Loots MP Distillery
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक