लखनऊ. नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर से कानपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू की जाएगी.

वहीं हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट का ट्राॅयल जल्द शुरू होगा. एयरलाइंस कंपनियों से वार्ता कर ट्यूरिज्म डेवलपमेंट पर प्लान बनाने पर भी चर्चा हुई. बरेली एयरपोर्ट से 12 अगस्त से मुंबई और 14 अगस्त से बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू हो रही है. अलीगढ़, मुरादाबाद और कुशीनगर एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया है. आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, मेरठ के साथ ही अन्य एयरपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं बुन्देलखंड क्षेत्र में एयरपोर्ट की आवश्यकता पर भी विचार किया गया है.