राजनांदगाव। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय का अंदाज ही सबसे जुदा है, वो जब जहां हों वहां सुर्खियां न बने ऐसा हो ही नहीं सकता. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब सरोज को सीएम रमन सिंह के बेटे और राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह का साथ मिला और उनके कदम थिरक उठे. सरोज और अभिषेक ने जमकर नृत्य किया. दोनों को इस तरह डांस करते लोग देखते ही रह गए. न सिर्फ लोग देखते ही रह गए बल्कि उनके साथ वे भी उसी सुर-ताल में थिरकने लगे.
दरअसल यह दश्य राजनांदगांव जिले के सोमनी में स्काउट-गाईड के जम्बूरी शिविर का है जहां छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य कर्मा पर 25 हजार से ज्यादा बच्चों ने एक साथ नृत्य किया. बच्चों के साथ ही सांसद अभिषेक सिंह और सरोज पाण्डेय ने भी एक साथ कर्मा किया. तकरीबन 10 मिनट तक चले इस लोकनृत्य ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. देश में अब तक किसी भी लोक नृत्य को इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नहीं किया गया था.
आपको बता दें कि इसके पहले हिमाचल के कुल्लू दशहरा महोत्सव में 26 अक्टूबर 2015 को 20 हजार से ज्यादा नर्तकों ने रंग बिरंगे कुल्लू लोकनृत्य नाटी का प्रदर्शन किया था. इसमें 10 हजार महिलाओं और 10 हजार पुरुषों ने एक साथ नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gTdL3rBxmAc[/embedyt]