सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से डेंगू डराने लगा है. राजधानी रायपुर में इस साल डेंगू से पहली मौत की ख़बर के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है. इसी के साथ निगम भी सजग नजर आ रहा है. मेयर एजाज ढेबर राजधानी के कई इलाकों में निरीक्षण कर रहे हैं. इसी बीच डेंगू को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजधानी के दो तीन क्षेत्रों में डेंगू फैला है. इसके निदान के लिए लगातार प्रयास की जा रही है.

महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि डेंगू के मामले में तूल दिया जा रहा है. पूरे राजधानी में डेंगू नहीं फैलाया है, बल्कि दो तीन क्षेत्र हैं, जो डेंगू से प्रभावित है. मैं दिल्ली जाने से पहले इस मुद्दे पर मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिया था. कल मैं स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा.

वहीं डेंगू से मौत के मामले में कहा कि इसे ज़बरन तूल दिया जा रहा है. मौत डेंगू से नहीं हुई है, बल्कि उस बच्ची को सिकलिन बीमारी थी, जिसकी वजह से मौत हुई है. कहने वाले कुछ भी कहते हैं. मैं डॉक्टर से बातचीत किया हूं. रिपोर्ट भी मंगाया हूं, रिपोर्ट में सिकलिन है. डेंगू का कहीं भी ज़िक्र नहीं है.

वहीं सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार अभियान शुरू है. डेंगू निवारण के लिए निगम प्रयासरत है. पूरी टीम को तैनात किया गया है. कूलर में भरे पानी और अन्य पानी को ख़ाली कराया जा रहा है. डेंगू का होना बिलकुल चिंता का विषय है, लेकिन जो मौत का मामला बताया जा रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus