नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी तेज हो गई है. टीम अब संयुक्त अरब अमीरात जाने के लिए जुट रहे हैं. इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स की एक खबर आई है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10 अगस्त को चेन्नई पहुंच गए. चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल भारतीय खिलाड़ी यहीं से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना होंगे. यूएई आईपीएल 2021 के शेष सत्र की मेजबानी करेगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी के मुताबकि सीएसके की टीम 13 अगस्त को यहीं चेन्नई के लिए रवाना हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि चेन्नई से उपलब्ध भारतीय खिलाड़ी 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगे. इस बीच टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

धोनी के चेन्नई पहुंचने के बाद सीएसके के ऑफिशियल ट्विटर ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, लायन डे एंट्री. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथ के मुताबिक यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में कोई शिविर नहीं लगाया जाएगा.

बता दें कि आईपीएल को दूसरे सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात संघ में 19 सितंबर से शुरू होगा. इससे पहले कोरोना वायरस के बायो-बबल में एंट्री के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के शेष सत्र का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया. बीते साल 2021 में भी आईपीएल का सफल आयोजन यूएई की धरती पर किया जा चुका है.

आईपीएल के दूसरे सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 19 सिंतबर को खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के टेबल पॉइंट में चेन्नई सुपर किंग्स सात मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है. इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र में सीएसके की टीम सिर्फ दो मैच हारी है.

https://youtu.be/l7oEUbcrck8

 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus