इंदौर। मिनी मुंबई के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है. इंदौर को वाटर प्लस का तमगा मिला है. स्वच्छता के बाद वाटर प्लस सर्वे में भी ये उपलब्धि हासिल करने वाला इंदौर देश का पहला शहर बन गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान इसके लिए शहर के लोगों को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: देखिये मुख्यमंत्री जी ऐसे हैं आपके अधिकारी, मदद मांगने पहुंची बाढ़ पीड़ित वृद्धा को कलेक्टर ने बाहर फेंकवाया, कांग्रेस ने कहा- BJP का यही असली चेहरा

दरअसल,  हाल ही में एक केंद्रीय टीम इंदौर पहुंची थी. जहां टीम ने इंदौर में वाटर प्लस सर्वे किया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने वाटर प्लस शहर इंदौर को घोषित किया है. वाटर प्लस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही 7 स्टार का दावा पक्का हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण को लेकर CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, मंत्री समेत महाधिवक्ता और वकीलों का पैनल होगा शामिल

आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में सबसे कठिन वाटर प्लस सर्वे को माना जाता है. सर्वे के तहत जांच टीम ने शहर की चार वाटर बॉडीज चेक किया. इसके तहत सरस्वती और कान्ह नदी के अलावा अन्य दो नाले चेक किए गए.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार